वैक्सीन की दोनों डोज एक ही बाजू में लगाने से बढ़ सकता है वैक्सीन का प्रभाव, नई रिसर्च में खुलासा

New Study: सेल जर्नल में प्रकाशित शोध में पाया गया कि जब दोनों डोज एक ही बाजू में दी जाती हैं, तो शरीर की रोगों से लड़ने वाली सेल्स (जो पास के लिम्फ नोड्स में होती हैं) पहले से तैयार रहती हैं.

Hindi