पैसा बचेगा, विकास को मिलेगी गति... दिल्ली CM ने गिनाए 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के फायदे

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से देश के संसाधनों की क्षति होती है. समय जाया होता है, लोगों की ऊर्जा जाती है. अगर हम एक ही बार में सभी चुनाव करा लेंगे, तो निश्चित तौर पर इस ऊर्जा को बचाकर इसका उपयोग किसी और काम में कर सकेंगे.

Hindi