शोले के इस सीन को बार-बार कर परेशान हो गए थे धर्मेंद्र, गुस्से में चला डाली थी असली गोली, बाल-बाल बचे थे बिग बी

बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म "शोले" को आज भी लोग उतने ही प्यार से देखते हैं, जितना 1975 में रिलीज होने पर देखा था. इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया, बल्कि इसके किरदार और डायलॉग्स भी फैंस के दिलों में बस गए.

Hindi