बिहार : कटिहार के गुल्फराज ने 'मोदी मखाना' ब्रांड से बनाई पहचान, गांव में सैकड़ों लोगों को दिया रोजगार

गुल्फराज ने कहा कि जब युवा नौकरी करते हैं तो वे सिर्फ अपने लिए काम करते हैं, लेकिन उद्योग खड़ा करने से अन्य लोगों को भी रोजगार मिलता है. यही सोच उन्हें प्रेरित करती रही.

Hindi