बढ़ती गर्मी का प्रहार: घट रहा उत्तर और पूर्वी भारत के 38 बड़े जलाशयों में पानी का स्तर
पूर्वी भारत में विशेषकर असम, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर पूर्व के राज्यों में सेंट्रल वॉटर कमिशन 27 बड़े जलाशयों की मॉनिटरिंग करता है. इस साल 24 अप्रैल, 2025 तक इन बड़े जलाशयों में वॉटर स्टोरेज लेवल उनकी क्षमता का 31.30% रिकॉर्ड किया गया है, जो पिछले साल 24 अप्रैल को 40.17% था.
Hindi