Adani Green Energy ने रचा इतिहास, 2024-25 में EBITDA एक अरब डॉलर के पार, रेवेन्यू 23% बढ़ा
Adani Green Energy Q4 Results: अदाणी ग्रीन ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में सौर ऊर्जा का यूटिलाइजेशन फैक्टर (CUF) 32.4% रहा. यह हाई टेक्नोलॉजी जैसे बाइफेसियल एन-टाइप मॉड्यूल्स, हॉरिजॉन्टल सिंगल-एक्सिस ट्रैकर्स और वॉटरलेस रोबोटिक क्लीनिंग सिस्टम के इस्तेमाल से संभव हो पाया.
Hindi