अगर आप हैं ट्रैवलर तो, जानिए आपके लिए क्यों जरूरी है Powerbanks
Powerbank buying guide: आप छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, सफर को मजेदार बनाने के लिए आपने फोन में जमकर वेबस्टोरी, मूवी और वीडियो सेव कर लिए हैं, लेकिन तभी अचानक आप देखते हैं कि आपके फोन की बैटरी सिर्फ 10% ही रह गई है. तब आपको याद आती है – पावरबैंक की. जी हां, इसे छोटे से गैजेट ने कई बार मुसीबत में आपकी मदद की है.
Hindi