एलओसी के पास कुपवाड़ा के रिडी गांव में बंकरों की सफाई शुरू

रिडी गांव में हर दूसरे घर में शेलिंग से बचने के लिए बंकर बनाए गए हैं. एनडीटीवी की टीम ने गांव का दौरा किया और एक घर में बने बंकर का जायजा लिया. इस घर में 15×15 फीट का एक मजबूत बंकर है, जिसे कंक्रीट और लोहे की शीट से बनाया गया है.

Hindi