दुश्मन के लिए काल बनकर गरजेंगे नौसेना के राफेल-M, फ्रांस से खरीद रहा भारत, जानें इनकी खासियत
फ्रांस के साथ होने वाले राफेल-एम लड़ाकू विमान के इस सौदे में बेड़े के रखरखाव, रसद सहायता, कर्मियों के प्रशिक्षण, ऑफसेट दायित्वों के तहत घटकों के घरेलू विनिर्माण के लिए एक व्यापक पैकेज भी शामिल होगा.
Hindi