पंजाब: कैबिनेट मंत्री के गनमैन गुरकीरत सिंह गोल्डी की गोली लगने से हुई मौत

गुरकीरत सिंह गोल्डी की गोली लगने से मौत हो गई. गोल्डी खन्ना दोराहा थाना अधीन आने वाले गांव रामपुर का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि गोल्डी आज अपने गांव में ही किसी के घर गया था तो वहां झगड़े के दौरान सर्विस पिस्टल से गोली चली और गोल्डी को लगी.

Hindi