दिव्यांका त्रिपाठी के असली परिवार से नहीं मिले तो देख लें लेटेस्ट तस्वीरें, ये हैं टीवी एक्ट्रेस के रियल घरवाले

दिव्यांका त्रिपाठी ने रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज' के जरिए करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' में काम किया. वह 'खाना खजाना', 'नचले वे विद सरोज खान', 'जोर का झटका: टोटल वाइप आउट', 'कॉमेडी सर्कस', 'नच बलिए 8' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं.

Hindi