UP Board Eesults 2025 : यूपी बोर्ड परीक्षा में बैठे 87 प्रतिशत से अधिक कैदी पास, जेल के अंदर स्पेशल स्टडी
UP Board Results 2025: 12वीं कक्षा (इंटरमीडिएट) की परीक्षा देने वाले 102 कैदियों में से 89 पास हुए हैं. इस प्रकार परीक्षा देने वाले कैदियों में से 87.25 प्रतिशत पास हुए हैं जो राज्य के औसत 81.15 प्रतिशत से बेहतर है. 12वीं कक्षा में 11 कैदियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है.
Hindi