इस एक्ट्रेस की खातिर बिना कहानी सुने फिल्म करने को रेडी था ये खूंखार विलेन, 30 साल छोटी हसीना से रचाई शादी
बॉलीवुड ने हमेशा से आइकोनिक विलेन दिए हैं. जिनकी एक खास पहचान होती है. विलेन है तो उसका चेहरा रफ टफ ही होगा. उसमें ढेरों ऐब होंगे. लेकिन कुछ विलेन्स ने अपने लुक्स से इस सोच को बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
Hindi