भारत में चोरी-छिपे घुसाया, घर में दी पनाह... जानें पहलगाम हमले के आतंकियों के मददगार आदिल का कच्चा चिट्ठा
कई हफ्तों तक आदिल ने उस पाकिस्तानी आतंकी को अपने पास पनाह दी. जब तक सही मौका नहीं मिला, वो शांत रहा. दूसरी तरफ, अनंतनाग यात्रा के चलते बैसरन वैली को औपचारिक रूप से बंद कर दिया गया था, लेकिन मार्च के बाद से वहां पर्यटक फिर से पहुंचने लगे थे.
Hindi