राज कपूर, अमिताभ, गोविंदा ही नहीं, मिथुन का भी राज कुमार ने उड़ाया था मजाक, बोले- एक्टिंग बच्चों का काम नहीं, कहां कहां से चले आते हैं...फिर मिला था ऐसा जवाब
'जानी' नाम सुनकर जहन में एक ही एक्टर का नाम आता है और वो है राजकुमार. यह एक ऐसे एक्टर थे, जो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी 'पुलिसगिरी वाली अकड़' के लिए जाने जाते थे. राजकुमार का रौब उनकी फिल्मों में भी देखने को मिलता था.
Hindi