Pahalgam Terror Attack: America से एक बेटे को खींच लिया काल! Kolkata में बूढ़ी मां का बुरा हाल | JK

Pahalgam Terror Attack: सात समंदर पार से खींच लाई मौत. जी हां, आज की कहानी शुरू होती है अमेरिका से. 10 सालों से फ्लोरिडा में रहने वाले बितान अधिकारी ने अपनी वाइफ सोहिनी के साथ प्लान बनाया कि चलो इस बार गर्मी की छुट्टियां मनाने अपने होमटाउन कोलकाता चलते हैं. दोनों ही अपने देश और अपने परिवार को बहुत मिस कर रहे थे. 40 साल के बितान अधिकारी अपनी पत्नी और तीन साल के बेट को लेकर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अपने घर आ गए. कोलकाता आने पर उन्होंने सोचा कि क्यों ना इस बार 'मिनी स्विट्जरलैंड' यानी कश्मीर की वादियों में घूमा जाए. समर वैकेशन को खुलकर एंजॉय किया जाए. लेकिन उन्हें क्या पता था कि अपने होलिडे पैकेज की जो प्लानिंग वो कर रहे हैं उसकी स्क्रिप्ट खुद यमराज लिख रहे थे. चलिए समझते हैं पूरी कहानी विस्तार से.

Videos