ये है AI से बनी फिल्म, 10 लाख के बजट और 6 महीने की मेहनत में सिर्फ दो लोगों ने बना डाली 95 मिनट की मूवी

आज AI का दौर है और हर फील्ड में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है. इसकी पहल सबसे पहले साउथ सिनेमा में हुई है. बेंगलूरू के दो लोगों ने 10 लाख में पहली AI फिल्म बना डाली है.

Hindi