VIDEO : पहलगाम आतंकी हमले ने छीन लिया भाई, मुखाग्नि देते वक्त नेवी लेफ्टिनेंट की बहन को देख टूटा हर दिल
भाई को मुखाग्नि देते हुए बहन जोर-जोर से रो रही है, और बाकी घरवाले उसको संभाल रहे हैं. कितनी मुश्किल होगा उस भाई को मुखाग्नि देना, जिसकी कलाई पर वो राखी बांधती थी. जो वीडियो सामने आया है उसे देख हर कोई गमगीन हो जाएगा.
Hindi