Exclusive: हम शर्मिंदा हैं, उनके कातिल अभी भी जिंदा हैं...पहलगाम आतंकी हमले पर शेहला राशिद का दर्द

शेहला ने कहा कि जह आतंकी हमला हुआ तो वहां भगदड़ जैसे हालात हो गए होंगे, क्यों कि वहां पर एक छोटा सा गेट है. खुला मैदान होने की वजह से बारिश में भी वहां सिर छिपाने तक की जगह नहीं होती है. आतंकी हमले के समय पर्यटकों को वहां पर छिपने के लिए जगह तक नहीं मिली होगी.

Hindi