Pahalgam Terror Attack: मरने वालों को कैसे मिलेगा इंसाफ? | NDTV Election Cafe
NDTV Election Cafe. 22 अप्रैल की दोपहर पहलगाम के खूबसूरत बैसरन घाटी में देशभर से आए पर्यटक जमा थे । मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले इस जगह की सुंदरता में सराबोर थे । उसी वक्त जंगल से अचानक आए आतंकियों ने गोलियां चलानी शुरु कर दीं । मारने से पहले लोगों की पहचान पूछी । 26 लोगों को इस हमले में जान गंवानी पड़ी । 2019 के पुलवामा हमले के बाद ये सबसे बड़ा हमला था । इतनी बड़ी संख्या में पर्यटकों को पहली बार निशाना बनाया गया । वो भी उस समय जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारते के दोरे पर हैं और प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब के दोरे पर थे । क्या सुरक्षा में कोई चूक हमारी तरफ से हुई ? इस हमले का जवाब भारत अब कैसे देगा ? भविष्य में इन हमलों को रोकने के लिए क्या करने की जरुरत है ? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा
Videos