RBI का बड़ा फैसला, बैंकों को ‘डॉट बैंक डॉट इन’ डोमेन अपनाने का आदेश, यूजर्स को क्या होगा फायदा?
आजकल फर्जी वेबसाइट्स और ‘फिशिंग’ जैसी धोखाधड़ी तेजी से बढ़ी हैं. इसको रोकने के लिए RBI ने तय किया है कि सभी बैंकों की वेबसाइट अब एक खास और भरोसेमंद डोमेन यानी .bank.in पर होनी चाहिए. इससे यूजर को तुरंत समझ आ जाएगा कि यह असली बैंक की वेबसाइट है.
Hindi