Gold Rates: लगातार बढ़ती सोने की कीमतें, क्या ये गोल्ड बेचकर मुनाफा कमाने का सही समय ?

Gold prices in India: गोल्ड की 24 कैरेट की कीमत 1 लाख को पार कर गई है..सोमवार को दिल्ली में सोना 99,800 रुपये पर पहुंचा था और मंगलवार को ये 1 लाख को पार कर गया..लगातार सोने के बाव चढ़ते जा रहे हैं, इसी बीच लोगों के मन में कुछ सवाल भी उठ रहे हैं..कि क्या बढ़ते दामों को देखते हुए सोना खरीद कर उसमें इनवेस्ट करें या फिर ऊंची कीमतों का फायदा उठाकर अपने घरों में रखे सोने से मुनाफा कमाया जाए.. क्या सोना अपने पीक पर पहुंच चुका है या अभी कीमत और बढ़ने के आसार हैं..तो इसे लेकर एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं वो आपको बताते हैं.. #gold #goldpricetoday #goldrate #goldprice #latestnewsinhindi #topnews

Videos