सैलरी 20 हज़ार, फिर भी बेंगलुरु में मस्त लाइफ जी रहा है यह शख्स, एक-एक खर्चे का बताया हिसाब, लोग रह गए हैरान

22 साल के एक कर्मचारी ने बताया है कि वह बेंगलुरु में कम सैलरी पर काम करता है और फिर भी वह मजे से रह रहा है. यह कर्मचारी बेंगलुरु में महज 20 हजार रुपये सैलरी में काम कर रहा है.

Hindi