Pakistan के एक समुदाय पर अपने ही देश में जमीन खरीदने पर लगाई रोक, क्या है वजह ? | Minorities

Pakistan में दशकों से अहमदिया मुस्लिमों के साथ अत्याचार होता आ रहा है..आएदिन उन्हें हमलों का सामना करना पड़ता है..और तो और उनके मस्जिदों मे जाने और नमाज पढ़ने पर भी पाबंदी है..अब इसी बीच इनके साथ भेदभाव की एक और कहानी सामने आई है..पाकिस्तान में अहमदिया मुस्लिमों को अब पंजाब में जमीन खरीदने से रोका जा रहा है..दरअसल, 17 अप्रैल को पंजाब हाउसिंग एंड टाउन प्लानिंग एजेंसी ने अखबार में रेसीडेंशियल और कमर्शियल जमीनों की नीलामी का एक एड निकाला था, इसमें चौंकाने वाली बात ये थी कि अहमदिया मुसिलिम्स को खुले तौर पर इससे बाहर रखा गया.. 

Videos