2030 तक चांद पर इंसान उतारने की राह पर चीन, जानिए इस हफ्ते Shenzhou-20 मिशन का लॉन्च खास क्यों 

Shenzhou-20 मिशन उत्तर-पश्चिमी चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से रवाना होगा. इस मिशन के तहत तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लगभग छह महीने के प्रवास के लिए चीन के खुद के बनाए तियांगोंग स्पेस स्टेशन पर ले जाया जाएगा.

Hindi