अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस फैमिली संग आज जाएंगे आमेर का किला, कल करेंगे ताजमहल का दीदार

वेंस जयपुर प्रवास के दौरान रामबाग पैलेस होटल में ठहरेंगे, जो इतिहास और विलासिता का अद्भुत मिश्रण है. संगमरमर की नक्काशीदार जाली, बलुआ पत्थर की रेलिंग और हरे-भरे मुगल उद्यानों से सुसज्जित रामबाग पैलेस कभी शाही ‘गेस्ट हाउस’ और शिकारगाह हुआ करता था.

Hindi