पटना में पहली बार सूर्य किरण ऐरोबेटिक टीम का प्रदर्शन, जानें क्या होगा खास
वायुसेना के बिहार और उत्तरप्रदेश के प्रवक्ता समीर गंगाखेड़कर ने कहा कि वायुसेना की सूर्यकिरण टीम के हवाई करतब देखकर पटना के लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. करीब से वायुसेना के विमानों के हवाई कलाबाजी देखकर रोमांच का अनुभव होगा.
Hindi