दुबई रिटर्न पति के किए गए टुकड़े, फिर खेत में फेंक दिया शव, पढ़ें इस पत्नी की Hate Story

अधिकारी ने बताया कि रजिया को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल हथियार एक कुल्हाड़ी, एक चॉपर और एक मूसल बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि रुमान और हिमांशु फरार हैं. नौशाद की बहन ने आरोप लगाया कि रजिया और रुमान के बीच प्रेम संबंध थे तथा उन्होंने कड़ी सजा की मांग की. नौशाद के परिवार में उनकी छह साल की बेटी है.

Hindi