पूर्व DGP मर्डर : पापा से रोज झगड़ती थी मां और बहन, बेटे ने बताई गृह क्लेश की पूरी कहानी

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की बेहरमी से हत्या को लेकर हर कोई स्तब्ध है, क्योंकि हत्या का आरोप पत्नी पर ही लग रहा है. बताया जा रहा है कि हत्या से पहले उन पर खौलता तेल डाला गया, मिर्ची डाली गई और चाकू और कांच की बोतल से उन पर कई वार किए गए.

Hindi