वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था तेज गति से बढ़ती रहेगी: सीईए नागेश्वरन
देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने कहा कि भारत विकास को बढ़ाने के लिए निर्यात पर उसी तरह निर्भर नहीं रह सकता जैसा कि वह 2000 के दशक की शुरुआत में करता था.उन्होंने आगे कहा कि पहले दशक में जीडीपी ग्रोथ का 40 प्रतिशत निर्यात से आता था, लेकिन दूसरे दशक में यह आंकड़ा कम होकर 20 प्रतिशत और तीसरे दशक में इससे भी कम हो सकता है.
Hindi