25 साल पहले कचरे में मिली थी जो बच्ची, आज गर्व से भरी उसकी कामयाबी की कहानी, पढ़िए
माला पापलकर को शंकरबाबा के साथ ही अमरावती के यूनिक एकेडमी के निदेशक प्रोफेसर अमोल पाटिल के रूप में एक और नेक इंसान मिला. जिसने उसे एमपीएससी परीक्षाओं के लिए कोचिंग देने की जिम्मेदारी अपने कंधे पर उठाई. अब वह डीएम दफ्तर में कामकाज संभालने को तैयार है.
Hindi