क्या एक साथ आएंगे राज और उद्धव, जानिए सामना के संपादकीय में रखी गई क्या शर्तें?
सामना के संपादकीय में लिखा है कि राज जिसे विवाद कहते हैं, वह उद्धव ठाकरे को लेकर है. लेकिन यह विवाद क्या है? यह कभी सामने नहीं आया. शिवसेना का जन्म मराठी हितों की रक्षा के लिए हुआ था और उद्धव ने इसे कभी नहीं छोड़ा. फिर विवाद कहां है?
Hindi