Cognizant के सीईओ रवि कुमार का 2024 का पैकेज 137 करोड़ रुपये, लेकिन जानिए उन्होंने कितना कमाया
कॉग्निजेंट (Cognizant) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रवि कुमार (Ravi Kumar) की 2024 की कुल वार्षिक आय 70 करोड़ रुपये (8.2 मिलियन डॉलर) थी, लेकिन उनकी वास्तविक आय लक्ष्य से कम रही. रवि कुमार का वेतन पैकेज उन्हें कॉर्पोरेट जगत के शीर्ष नेताओं में शामिल करता है.
Hindi