Child Trafficking: देश में हजारों बच्चों की चोरी के पीछे है ये वजह | NDTV Campaign

Child Trafficking: देश में हर साल हजारों बच्चे लापता हो जाते हैं. किसी भी परिवार के लिए अपने बच्चे से दूर होने से बड़ी और कोई पीड़ा नहीं हो सकती. लेकिन इस दर्द का एक और भी पहलू है. वो पहलू है चोरी किए गए बच्चों से अमानवीयता. ये बच्चे जिनके पास पहुंचाए जाते हैं. वो इन्हें बंधक बनाकर इनसे काम करवाते हैं. देह व्यापार के धंधे में धकेलते हैं, भीख मंगवाते हैं, शरीर से अंग तक निकालकर बेच देते हैं. ये घिनौना काम वर्षों से होता रहा है. NDTV ने यही स्थिति बदलने की ठानी है. इसी मुद्दे पर NDTV की आज अपनी मुहिम लाया है - 'लापता बच्चे'.

Videos