कर्नाटक: छात्रों से जबरन जनेऊ और कलावा उतरवाने वाले कॉलेज के प्रिंसिपल को हटाया गया, पढ़ें क्या है पूरा मामला

यह कार्रवाई बीदर की डिप्टी कमिश्नर शिल्पा शर्मा द्वारा कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए) को एक रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद की गई, जिसमें लिखा गया था कि यह घटना औरद के एक अधिकारी मुदस्सिर की लापरवाही के कारण हुई, जो परीक्षा निरीक्षक थे.

Hindi