धर्मेंद्र के रिजेक्शन से चमक गई अमिताभ की किस्मत, एक कसम की वजह से हीमैन ने छोड़ दी ब्लॉकबस्टर फिल्म जंजीर
बॉबी ने उस इमोशनल रीजन को याद किया जिसके कारण धर्मेंद्र ने जंजीर को ठुकरा दिया था. उन्होंने कहा, “जब जंजीर की पेशकश की गई थी, तो पापा इसे करना चाहते थे. हालांकि, हमारी एक चचेरी बहन थी, और उनकी शायद कोई समस्या हो गई थी प्रकाश मेहरा जी से.
Hindi