NDTV रिपोर्ट: कुछ पीड़ा झेलकर लौटती हैं तो कुछ बन जाती हैं लाश, बेटियां कैसे बनती हैं मानव तस्करी का शिकार?
झारखंड के हजारों आदिवासी लड़के और लड़कियों खासतौर पर नाबालिग लड़कियों की तस्करी दिल्ली और उसके बाहर की जाती है. चंद पैसों के खातिर इन बच्चियों के सपने और उनके जीने का हक छीन लिया जाता है.
Hindi