ब्रह्मांड में एलियन भी मौजूद... भारतीय मूल के वैज्ञानिक निक्कू मधुसूदन ने खोजा पृथ्वी से ढाई गुना बड़ा ग्रह!

डॉ. निक्कू मधुसूदन ने हाइसीन ग्रहों को लेकर रिसर्च किया, जिन्हें जीवन की तलाश को लेकर ग्रहों का सबसे अच्छा वर्ग माना जाता है. हाइसीन ग्रहों का वातावरण हाइड्रोजन से भरा हुआ है, और उसके नीचे महासागर हैं.

Hindi