सलमान खान माधुरी समेत इन सितारों के साथ UK में  मचाएंगे धमाल, द बॉलीवुड बिग वन यूके टूर का हुआ ऐलान, जानें डिटेल्स 

ये वाकई एक अलग ही अनुभव होने वाला है, जब सलमान खान स्टेज पर आग लगाने आ रहे हैं. वो भी कुछ लोकप्रिय  बॉलीवुड सितारों के साथ. हमेशा अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से लोगों को दीवाना बनाने वाले सलमान, इस बार भी 'द बॉलीवुड बिग वन यूके टूर' के ज़रिए जादू बिखेरने को तैयार हैं.

Hindi