ऐश्वर्या राय का वो हीरो, जो कहलाता है सुपरस्टार, कभी एक्सीडेंट में घायल हुए तो डॉक्टर्स ने दी पैर काटने तक की सलाह 

ऐश्वर्या राय के साथ पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1 और पार्ट 2 में काम कर चुके  दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार, फिल्म निर्माता और प्लेबैक सिंगर चियान विक्रम का नाम जुबां पर आते ही ‘अपरिचित’ के मल्टिपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से पीड़ित ‘रामानुजम’ का किरदार आंखों के सामने आ जाता है.

Hindi