सीरिया में अपनी सेना आधी करेगा अमेरिका, वहां इस्लामिक स्टेट साफ हो गया या ट्रंप को कोई मतलब नहीं?

अमेरिका आने वाले महीनों में सीरिया में तैनात अपने सैनिकों की संख्या को लगभग आधा कर 1,000 से भी कम कर देगा. यह जानकारी अमेरिकी रक्षा विभाग के हेडक्वाटर- पेंटागन से आई है.

Hindi