सुनील शेट्टी के पत्नी माना के साथ वायरल फोटो, अस्पताल में नातिन इवारा का इंतजार करते हुए आए नजर तो फैंस भी दे बैठे दिल
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की लाडली का नामकरण हो चुका है. हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कपल ने बताया कि उन्होंने बेटी का नाम इवारा रखा है.
Hindi