RCB vs PBKS: IPL 2025 में Punjab Kings ने Royal Challengers Bengaluru को 5 विकेट से मात दी

RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए घरेलू टीम को सिर्फ 95 रनों पर ही रोक गिया. पंजाब के न्योते पर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अर्शदीप ने ऐसी बिगाड़ी कि बेंगलुरु टीम की गाड़ी पटरी पर चढ़ी ही नहीं. वह तो भला हो नंबर सात बल्लेबाज टिम डेविड (नाबाद 50 रन, 26 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) का, जिन्होंने बेंगलुरु को तय 14 ओवरों में 9 विकेट पर 95 रनों तक पहुंचा दिया. शुरुआत उसकी इतनी खराब हुई कि फिलिप सॉल्ट (4) और विराट कोहली (1) दोनों ही दहाई का आकंड़ा नहीं छू सके. वास्तव में अगर कप्तान रजत पाटीदार (23) को छोड़ दें, तो आरसीबी के टॉप 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. एक समय उसने 7 विकेट 47 रन पर ही गंवा दिए थे. पंजाब के लिए अर्शदीप, हरप्रीत बरार, युजवेंद्र चहल, मार्को जानसेन ने दो-दो और झेवियन बार्टलेट ने एक विकेट चटकाया.

Videos