संपत्ति लूटी, हमें हमारे घर से भगाया... सूखी रोटी और बासी चावल से कब तक गुजारा? मुर्शिदाबाद हिंसा पीड़ितों का दर्द

मुर्शिदाबाद हिंसा की पीड़ित महिला ने बताया कि पुलिस हमारे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है. हमें सूखी रोटियां, केले और बासी चावल दिए जा रहे हैं. यह बताना मुश्किल है कि हम शरणार्थी शिविर में हैं या हिरासत केंद्र में.

Hindi