वो रोते रहे... बोले दम घुटता है: कतर की जेल में बंद अमित गुप्ता की पत्नी ने NDTV से शेयर किया दर्द
अमित गुप्ता के माता-पिता ने बताया कि हमारा बेटा अमित 12-13 साल से कतर में टेक महिंद्रा में काम कर रहा है. उस पर न कोई चार्ज लगाते हैं और न ही उसे छोड़ते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार बेहद परेशान है.
Hindi