ग्रोहे हुरुन इंडिया कॉन्क्लेव में अदाणी रियल्टी को मिला विजनरी रियल एस्टेट ब्रैंड का खिताब

अदाणी ग्रुप को एक और बड़ा अवार्ड मिला है. शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित रियल एस्टेट लीडर्स कॉन्क्लेव में अदाणी ग्रुप की रियल एस्टेट कंपनी अदाणी रियल्टी को विजनी रियल एस्टेट ब्रैंड का खिताब मिला है.

Hindi