Seelampur Kunal Murder Case: 17 साल के बेटे की हत्या पर बिलख-बिलख कर रोयी मां | Lady Don Ziqra

Delhi Seelampur Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में कुणाल हत्याकांड को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. कुणाल की हत्या का आरोप जिस लेडी डॉन जिकरा पर लग रहा था, उसे पुलिस ने पकड़ लिया है. फिलहाल जिकरा से पूछताछ की जा रही है. दूसरी ओर प्रशासन की मौजूदगी में निगम बोध श्मशान घाट पर कुणाल का अंतिम संस्कार करवाया गया. इस दौरान कुणाल के परिवार के कुछ लोग भी मौजूद थे.

Videos