उत्तराखंड 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम कल, जानिए पिछले साल कैसा था रिजल्ट? कौन-था टॉपर
पिछले साल 2024 की बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम की बात करें तो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल में टॉप किया था. प्रियांशी ने 500 में से 500 अंक हासिल किए और कुल 100.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. दूसरे नंबर पर रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा रहे, शिवम मलेथा ने 500 में से 498 अंक हासिल किए.
Hindi