Kesari Chapter 2 Review: केसरी चैप्टर 2 में Jallianwala Bagh Massacre की सच्चाई | Akshay Kumar

Kesari Chapter 2 Review: ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘ केसरी चैप्टर २’ और फ़िल्म का ज़्यादातर हिस्सा कोर्टरूम ड्रामा है जहाँ जलियाँवाला हत्याकांड की अदालती कार्यवाही दिखायी गई है । ये फ़िल्म सी संकरण द्वारा जनरल डायर के ख़िलाफ़ लड़े गए केस के इर्द गिर्द घूमती है और शायद ही दर्शकों को इतिहास का ये पन्ना मालूम हो । ये कसी हुई स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले के साथ बनी एक बेहतरीन फ़िल्म है और इस फ़िल्म से अक्षय कुमार एक बार फिर कामयाबी का स्वाद चख सकते हैं।

Videos