Good Friday: कैसे हुआ ईसा मसीह का जन्म ? जानें वर्जिन मैरी की कहानी | Jesus Christ

Good Friday: गुड फ्राइडे..क्रिश्चियन्स के लिए एक खास दिन..ये दिन खास जरूर है लेकिन ये एक शोक का दिन है क्योंकि इसी दिन ईसा मसीह के साथ क्रूरता हुई..उन्हें यातनाएं दी गई और फिर उनको क्रॉस पर चढ़ा दिया गया..उनकी ही याद में गुड प्राइडे मनाया जाता है, इसे शोक का दिन माना जाता है.. 18 अप्रैल को ये दिन यानि गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है..क्रिश्चियन समुदाय चर्च में जाकर ईसा मसीह को श्रद्धांजलि दे रहा है, और उनको याद कर रहा है.. 

Videos